Bermo (Bokaro) : झारखंड के शिक्षा व मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो के छोटे भाई सह तुरियो पंचायत के मुखिया बासुदेव महतो का गुरुवार को निधन हो गया. बुधवार रात को तबीयत अचानक खराब होने के बाद रांची के मेडिका अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. वे 48 वर्ष के थे. बताया गया कि पिछले 20 दिन पहले वे बीमार थे और बोकारो बीजीएच में भर्ती थे. कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होने के बाद वहां से वे रांची चले गए और मेडिका अस्पताल में जांच करायी. वहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को बेहतर बताया था.
रांची में विधायक आवास में रह रहे थे
चिकित्सकों की सलाह पर और अच्छा महसूस करने के कारण वे रांची विधायक आवास में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. एक सप्ताह के बाद कल शाम अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी. उन्हें तत्काल पुनः मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार दोपहर उनका निधन हो गया. बासुदेव महतो के दो बेटे और एक बेटी है. वे तुरियो पंचायत से लगातार दो बार से मुखिया निर्वाचित हुए थे.