Search

नौ कुंवारी कन्याओं के साथ मंत्री जोबा माझी ने कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा पंडाल का किया उद्घाटन

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर शहर के कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन नवरात्र के पांचवें दिन गुरुवार देर शाम किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित झारखंड की समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास मंत्री जोबा माझी ने नौ कुंवारी कन्याओं के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया. इसे भी पढ़ें : आरआर">https://lagatar.in/rr-sporting-club-ratu-road-opened-cm-hemant-inaugurated-with-kalpana-soren/">आरआर

स्पोर्टिंग क्लब, रातू रोड का पट खुला, सीएम हेमंत ने कल्पना सोरेन के साथ किया उद्घाटन
इस दौरान मंत्री जोबा माझी माता दुर्गा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की भी कामना की. कपड़ा पट्टी दुर्गा समिति इस वर्ष 50 व स्थापना दिवस मना रही है. इसे लेकर इस वर्ष आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के दौरान कपड़ा पट्टी दुर्गा समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp