Search

मंत्री किरेन रीजीजू ने साइना के खिलाफ टिप्पणी की निंदा की, कहा, यह असभ्य मानसिकता का प्रदर्शन

 NewDelhi : ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर दक्षिण के अभिनेता सिद्धार्थ द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी की चारों ओर निंदा हो रही है. खबर है कि कानून मंत्री किरेन रीजीजू भी अभिनेता की टिप्पणी से नाराज हैं. रीजीजू ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी व्यक्ति की असभ्य मानसिकता’ को दर्शाती है. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/uttar-pradesh-one-wicket-of-yogi-sarkar-fell-swami-prasad-maurya-resigns-from-the-post-of-cabinet-minister-rides-on-akhileshs-cycle/">उत्तर

प्रदेश : योगी सरकार का एक विकेट गिरा, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा, अखिलेश की साइकिल पर हुए सवार

 पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद साइना ने ट्वीट किया था

जान लें कि हाल ही में पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद साइना ने ट्वीट किया था कि कोई भी राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित कहने का दावा नहीं कर सकता जब उसके अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है. मैं कड़े शब्दों में प्रधानमंत्री मोदी पर अराजकतावादियों द्वारा किये गये कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं. साइना के ट्वीट पर सिद्धार्थ ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि सटल कॉक चैंपियन ऑफ द वर्ल्ड. शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं.  सिद्धार्थ के ट्वीट पर लोगों में गुस्सा भड़क उठा. रीजीजू ने कहा कि भारत को साइना की उपलब्धियों पर गर्व है जिसने देश को खेलों में महाशक्ति बनाने में योगदान दिया था.उन्होंने ट्वीट किया कि वह ओलंपिक पदक विजेता होने के साथ देशभक्त भी हैं. उनके जैसी शख्सियत के बारे में ऐसे हल्के बयान देना उस व्यक्ति की असभ्य मानसिकता को दर्शाता है. हालांकि सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना होने पर  सिद्धार्थ ने सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था. इसे भी पढ़ें : AFSPA">https://lagatar.in/70-km-long-two-day-walkathon-in-nagaland-against-afspa-hundreds-of-people-participated/">AFSPA

के खिलाफ नगालैंड में 70 किमी लंबा दो दिवसीय वॉकथॉन, सैकड़ों लोग हुए शामिल

महिला आयोग ने ट्वीट को भद्दा और अनुचित करार दिया

इस घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्विटर से कहा है कि बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के खिलाफ भद्दा और अनुचित ट्वीट करने के लिए अभिनेता सिद्धार्थ के अकाउंट को ब्लॉक किया जाये.. महिला आयोग ने कहा कि अभिनेता की टिप्पणी नारी विरोधी, महिला की लज्जा को भंग करने वाली, अपमानजक और महिलाओं की गरिमा पर चोट पहुंचाने वाली है. उसने कहा कि अभिनेता द्वारा की गयी `भद्दी और अनुचित टिप्पणी का संज्ञान लिया गया है. महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक से कहा है कि वे इस मामले की तत्काल जांच करायें और कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाये.  आयोग ने अभिनेता के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp