Search

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की दरोगा लालजी यादव सुसाइड केस की उच्च स्तरीय जांच की मांग, सीएम को लिखा पत्र

Ranchi: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर दरोगा लालजी यादव सुसाइड केस की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने पत्र की प्रति झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को भी भेजी है. मंत्री ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि जिन परिस्थितियों में दरोगा लाल यादव ने आत्महत्या की है, उसे लेकर पूरे पलामू प्रमंडल एवं राज्य के अन्य जगहों में भ्रम की स्थिति है. स्थानीय अखबारों, सोशल मीडिया, सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों में भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है. सभी लोग अपने तरीके से विवादास्पद विचार व्यक्त कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें -SC,ST">https://lagatar.in/hemant-governments-emphasis-is-on-education-of-children-weaker-sections-including-sc-st/">SC,ST

सहित कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा पर है हेमंत सरकार का जोर, सिविल सेवा की मुफ्त कोचिंग का बढ़ेगा दायरा

घटना को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है

मंत्री ने लिखा है कि पूर्व में घटित पलामू के नावाबाजार थाना कांड संख्या-32/2021 को भी इस मामले से जोड़कर देखा जा रहा है, साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी, पलामू द्वारा टेलिफोनिक अनुशंसा को भी इस पूरे घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसके चलते आम लोगों में भ्रम एवं विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसलिए इस पूरे प्रकरण का पटाक्षेप होना आवश्यक है.

उच्च स्तरीय जांच से हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी

मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि इस घटनाक्रम से उपजे विवाद एवं भ्रम की स्थिति समाज में स्पष्ट हो, इसलिए आवश्यक है कि दारोगा लालजी यादव आत्महत्या मामले के साथ-साथ नावाबाजार थाना कांड संख्या-32/2021 की उच्च स्तरीय जांच राज्य सरकार कराये. ताकि दारोगा लालजी यादव के परिजनों को न्याय मिल सके और जनता के सामने भी दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. इसे भी पढ़ें –खूंटी">https://lagatar.in/khunti-police-released-posters-of-cpi-maoists-and-plfi-militants-know-which-naxalites-have-how-much-reward/">खूंटी

पुलिस ने भाकपा माओवादी और PLFI उग्रवादियों के जारी किये पोस्टर, जानें किन नक्सलियों पर है कितना इनाम
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp