रंका में 74वें वन महोत्सव का मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया शुभारंभ
Garhwa : गढ़वा जिला के रंका अनुमंडल क्षेत्र के खरडीहा पंचायत मुख्यालय के अस्थाई पौधशाला के समीप 74वें वन महोत्सव का शुभारंभ पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया. इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी शशि कुमार, डीसी शेखर जमुआर, वन विभाग के सीएफ दिलीप कुमार यादव तथा रंका एसडीओ राम नारायण सिंह मौजूद रहे. मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर समेत अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधयों ने पौधरोपण भी किया. मौके पर खरडीहा पंचायत की मुखिया नेहा कुमारी तथा वन विभाग के सहयोग से एक आम सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि गढ़वा जिला का अधिकांश भू-भाग सुखाड़ की मार झेल रहा है. इसका परमानेंट सॉल्यूलशन चाहिए, जो जनजागरुकता से ही संभव है. उन्होंने कहा कि कोविड काल में कैसे लोग ऑक्सीजन के बिना तड़त-तड़प कर मरे, यह सबने देखा. जरूरत है सामूहिक रूप से पौधा लगाने और जंगल बचाने की. वन महोत्सव तभी सफल होगा, जब लोग पेड़-पौधे के महत्व को समझेंगे और वनों को बचाएंगे. हमारे पूर्वज पेड़-पौधे के महत्व को समझते थे. पेड़-पौधों को बचाने के लिए उसकी पूजा शुरू की, ताकि उसका संरक्षण हो सके. हमलोगों को भी जागरूक होना होगा और वनों के महत्व को समझना होगा. डीसी शेखर जमुआर ने कहा कि 1000 एकड़ में पौधा लगाया जा चुका है और अट्ठारह सौ वाटर हार्वेस्टिंग पूर्ण कर लिये गये हैं. प्रयास जारी है. 2500 एकड़ में पौधा लगाया जाना है. 150 पंचायत मुख्यालयों में पौधारोपण कर दिया गया है. 2000 पौधे गढ़वा के लशुनिया पहाड़ पर भी लगाया गया है. वन विभाग के सीएफ दिलीप कुमार यादव ने कहा कि 4.25 लाख एकड़ वन भूमि है. भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार गढ़वा जिला में 30000 एकड़ पर वन लगाने का विभाग की तैयारी है. जिसके तहत रंका अनुमंडल के डोना दास तथा कंचनपुर पंचायत में 83000 पौधे लगाए जाएंगे. जबकि विश्रामपुर में भी 83000 तथा रमकंडा में 83000 पौधे लगाने का प्रावधान है. एसडीओ राम नारायण सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर पर पौधे लगाए गए हैं. वन प्रमंडल पदाधिकारी शशि कुमार ने कहा कि वनों के बढ़ने से एक ओर जहां तापमान में कमी आती है, वहीं वाटर लेवल भी सुधरता है. साथ ही साथ वनोपज से स्थानीय लोगों को फायदा भी होता है. उन्होंने स्थानीय लोगों से वनों की रक्षा करने की अपील की. इस अवसर पर एसडीपीओ संतोष कुमार, रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, बीडीओ देवानंद राम, सीओ शंभू राम, कालिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू कुमार यादव, कार्तिक कुमार पांडे, झामुमो अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता, 20 सूत्री अध्यक्ष अहमद अली अंसारी, तनवीर आलम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/jamshedpurs-bjp-leader-abhay-singh-has-been-granted-bail-by-high-court-he-is-in-jail-in-a-riot-case/">BREAKING
: जमशेदपुर के BJP नेता अभय सिंह समेत अन्य को हाईकोर्ट ने दी बेल, दंगा के केस में जेल में हैं बंद [wpse_comments_template]
Leave a Comment