Search

धान खरीद की समय सीमा 30 जून तक बढ़ाने को लेकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सीएम को लिखा पत्र

Ranchi : पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गढ़वा और पलामू जिले में भारतीय खाद्य निगम द्वारा धान क्रय करने की समय-सीमा 30 जून 2021 तक विस्तार करने का अनुरोध किया है. मालूम हो कि धान क्रय करने की समय-सीमा 30 अप्रैल 2021 तक ही निर्धारित की गई थी. लेकिन अचानक कोविड-19 के प्रसार और इसके भयानक स्वरूप अन्य कारणों से गढ़वा व पलामू जिला में मात्र 35 प्रतिशत धान की खरीद ही हो पाई है. शेष धान अभी भी गोदामों के बाहर, धान क्रय केन्द्रों और किसानों के पास पड़ा हुआ है.

अच्छी हुई है धान की पैदावार

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि गढ़वा और पलामू जिला पूर्ण रूप से कृषि पर ही निर्भर है. किसानों के पास आय के अन्य कोई साधन मौजूद नहीं है. विगत वर्ष धान की अच्छी पैदावार हुई है. परंतु धान बिक्री न होने के कारण अच्छी पैदावार का लाभ कृषकों को नहीं मिल पा रहा है. मंत्री ने कहा कि वैसे किसानों को उनकी हकदारी का भुगतान नहीं हो पायेगा, जिन्होंने खून-पसीना बहाकर और निजी निवेश कर धान उपजाया है.

मंत्री ने कहा, पिछले वर्ष धान की खरीदारी का परिणाम संतोषजनक रहा था

उन्होंने बताया कि गत वर्ष धान की खरीदारी का परिणाम संतोषजनक था. इस बार भी धान की पैदावार अच्छी हुई है. शत-प्रतिशत किसानों का धान क्रय हो जाने से इस वर्ष भी परिणाम संतोषजनक रहेगा. इसलिए किसानों की स्थिति को देखते हुए एवं उनकी विशेष मांग पर गढ़वा और पलामू जिला में भारतीय खाद्य निगम द्वारा धान क्रय किए जाने की समय सीमा का अवधि विस्तार 30 जून 2021 तक करने का अनुरोध किया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp