Ranchi: धुर्वा के सेम्बो स्थित सीआरपीएफ कैंप सेम्बो में सोमवार को रांची के सांसद व रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रोजगार मेला में 327 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया, उन सभी अभ्यर्थियों का चयन सीआरपीएफ, सीआईसीफ, इंडियन पोस्ट ऑफिस, रेल्वे, एसएसबी सहित अन्य कई संस्थानों में हुआ है.
कार्यक्रम में संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को रोजगार देने को संकल्पित हैं. इसी कड़ी में रोजगार मेले में देश भर के 45 केंद्रीय संस्थानों के लिए चयनित कुल 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के अलावा सीआरपीएफ के आईजी साकेत कुमार सिंह, डीआईजी डीएन लाल, कमांडेंट मनीष कुमार और अमित कुमार सहित कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.