Search

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने फुटपाथ दुकानदारों पर कार्रवाई की निंदा की

 Ranchi : रक्षा राज्य मंत्री व रांची के सांसद संजय सेठ ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर रांची के मोरहाबादी में फुटपाथ दुकानदारों पर हुई कार्रवाई की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई मानवता को शर्मसार करने वाली है. अमानवीय कार्रवाई की निंदा संजय सेठ ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों पर की गई कार्रवाई बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.  कहा कि इन दुकानदारों में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े लोग हैं जो अपना घर चलाने के लिए फल और सब्जी बेचते हैं. स्थायी व्यवस्था की मांग संजय सेठ ने कहा कि वर्तमान समय की जरूरत है कि मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदारों के लिए स्थायी व्यवस्था की जानी चाहिए.  इससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी और इनके रोजगार के लिए स्थायी समाधान भी हो पायेगा. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/jharkhand-chamber-of-commerce-visited-esic-hospital/">

 झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया ईएसआईसी अस्पताल का दौरा
Follow us on WhatsApp