Search

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शहीद संकल्प शुक्ला पार्क मेंमां की तस्वीर के साथ वृक्षारोपण किया

पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपनी मां के नाम एक पौधा जरूर लगायें 
  Ranchi :  रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत रविवार को मोरहाबादी स्थित शहीद संकल्प शुक्ला पार्क में अपनी मां की तस्वीर के साथ वृक्षारोपण किया. मौके पर संजय सेठ ने कहा कि यह धरती हमारी मां है. इसे सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है. आज देश भर में एक पेड़ अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधे लगाये जा रहे हैं. सेठ ने कहा कि आज विकास के नाम पर पेड़ काटे जा रहे हैं. कंक्रीट का जाल बिछ रहा है. इसका दुष्परिणाम हम सबों के सामने हैं.

हम सबों को जल, जंगल, जमीन को सुरक्षित करने की जरूरत है

इसे बचाने के लिए हम सबों को जल, जंगल, जमीन को सुरक्षित करने की जरूरत है. हमें अपनी मां के नाम से एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए. जिस तरह हम अपने बच्चों की देखभाल करते हैं, ठीक उसी प्रकार हमें वृक्षों की भी देखभाल करनी होगी. मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, हेमंत दास, प्रेम मित्तल, रमेश सिंह, ललित ओझा, संजय जयसवाल, मुनचुन राय, कृष्ण कुमार दयाल, रंजीत चौरसिया, सरदार गोविंद सिंह, प्रकाश नारायण, हरि नारायण गुप्ता, नीरज पासवान, राजेश सिन्हा, रामेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp