Search

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ का रामगढ़ में हुआ स्वागत

Ramgarh: रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ व केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया ने शुक्रवार को रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका की पूजा की. रजरप्पा से रांची जाने के क्रम में कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस व कैंट मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव के नेतृत्व में संजय सेठ का पटेल चौक के पास अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. संजय सेठ ने उपस्थित लोगों को रांची में हो रहे एयर शो में आने का निमंत्रण दिया. कहा यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम बढ़ाएगा. सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के इतने बड़े पद पर होने के बाद उनमें जरा सा भी अहंकार नहीं है. पुटूस ने कहा कि आज भी वे भाजपा के हर आम कार्यकर्ता को सम्मान देने का काम करते हैं. यही कारण है कि संजय सेठ भाजपा कार्यकर्ताओं के दिल में रहते हैं. इसे भी पढ़ें – 56">https://lagatar.in/56-thousand-glaciers-melted-65-percent-faster-than-last-decade-200-crore-people-are-at-risk-due-to-shortage-of-fresh-water/">56

हजार ग्लेशियर पिछले दशक की तुलना में 65फीसदी तेजी से पिघले, मीठे पानी की कमी से 200 करोड़ लोगों पर खतरा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp