Search

वित्त राज्यमंत्री ने बताया, क्यों दो साल से नहीं छपे 2 हजार के नोट

LagatarDesk : सरकार ने लोकसभा में 2 हजार रुपये के नये नोट को लेकर बड़ी जानकारी दी है. वित्त राज्य मंत्री  अनुराग ठाकुर ने संसद में बताया कि पिछले दो साल से 2 हजार रुपये के नोट नहीं छापे गये हैं. वित्त राज्य मंत्री ने एक सवाल के लिखित जवाब में सोमवार को बताया कि अप्रैल 2019 से 2000 रुपये के करंसी नोटों की छपाई नहीं हुई है. 20  मार्च 2018 तक 2 हजार रुपये मूल्य के 336.2 करोड़ करेंसी नोट सर्कुलेशन में थे. जो सिस्टम में कुल वॉल्यूम का 3.27 फीसदी है. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-youth-killed-by-ax-police-investigating/38046/">गिरिडीह

: कुल्हाड़ी से मारकर युवक की हत्या, पुलिस कर रही जांच

रिजर्व बैंक से सलाह के बाद होती है नोटों की छपाई

आंकड़ों के मुताबिक, 26 फरवरी 2021 तक सर्कुलेशन में 2 हजार रुपये मूल्य के 249.9 करोड़ करेंसी थी.  जो बैंक नोट के वैल्यूम का 2.01 फीसदी और वैल्यू का 17.78 फीसदी रह गया है. वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि रिजर्व">https://www.rbi.org.in/hindi/Home.aspx">रिजर्व

बैंक के सलाह के बाद ही सरकार बैंक नोट की छपाई का फैसला करती है. इसे भी पढ़े :सरकारी">https://lagatar.in/second-day-of-nationwide-strike-of-state-run-banks-workers-sitting-on-strike-against-privatization/38051/">सरकारी

बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का दूसरा दिन, निजीकरण के खिलाफ धरने पर बैठे कर्मी

जानें कब कितनी हुई 2 हजार के नोटों की छपाई

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में 2000 रुपये मूल्य के नोट नहीं छापे गये. RBI ने 2019 में कहा था कि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 2 हजार रुपये मूल्य के 3542.991 मिलियन बैंक नोटों की छपाई की गयी थी. हालांकि 2017-18 में 2 हजार रुपये के 111.507 मिलियन नोट और 2018-19  में 46.690 मिलियन नये नोटों की छपाई हुई थी. इसे भी पढ़े :मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-soren-will-remove-the-asbestos-of-the-asbestos-industry-subodh-kant-sahay/38048/">मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन अभ्रक उद्योग की बदहाली करेंगे दूर: सुबोधकांत सहाय

नवंबर 2016 में पहली बार छपे थे 2 हजार के नोट

अप्रैल 2019 के बाद से 2 हजार रुपये के नये करेंसी नोटों की छपाई नहीं हुई है. हाई वैल्यू करेंसी की जमाखोरी और ब्लैक मनी पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया गया. 2 हजार रुपये के नोट की छपाई पहली बार नवंबर 2016 में हुई थी. इसे भी पढ़े :भर्ती">https://lagatar.in/17-army-officers-including-five-lieutenant-colonels-in-recruitment-scam-cbi-registers-case/38044/">भर्ती

घोटाला में पांच लेफ्टिनेंट कर्नल सहित सेना के 17 अफसर नपे, सीबीआई ने किया केस दर्ज

2016 से 1 हजार के नोट के नोट हुए बंद

सरकार ने ब्लैक मनी और जाली नोटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. सरकार ने 500 रुपये और 1 हजार के नोटों को वापस ले लिया था. हालांकि  सरकार ने 500 रुपये के नये नोटों की छपाई की. जबकि 1 हजार के करेंसी नोट को बंद कर दिया. इसकी जगह सरकार ने 2 हजार के नये नोट को पेश किया था. इसके अलावा 100 रुपये, 50 रुपये, 20 रुपये और 10 रुपये के नये नोट चलन में आये. इसे भी पढ़े :पत्नी">https://lagatar.in/wife-of-boyfriend-of-cms-representative-was-killed-due-to-illicit-relationship-of-wife-arrest-of-wife-and-lover/38040/">पत्नी

के अवैध संबंध के कारण हुई थी सीएम के प्रतिनिधि के भाई की हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp