धनबाद : झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर 21 नवंबर को धनबाद दौरे पर पहुंचे और झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की बैठक में शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने कई काम किए हैं, जिसके नतीजे देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार नियोजन भी दे रही है, जिससे अच्छे खिलाड़ी खेल के साथ-साथ अपना भविष्य संवार सके. मंत्री ने कहा कि सिमडेगा में दो-दो बार नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन सरकार की ओर से किया गया. झारखण्ड में खिलाड़ियों के अब बेहतर दिन होते जा रहे हैं. मुख्यमंत्री खेल और खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं. यह भी पढे़े : धनबाद">https://lagatar.in/passengers-created-ruckus-at-dhanbad-railway-station/">धनबाद
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने काटा बवाल [wpse_comments_template]
राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे धनबाद

Leave a Comment