Search

एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए मंत्री ने विशेषज्ञों की बैठक बुलाने का एनएचएआई को दिया आदेश

Jamshedpur : एनएच-33 पर पारडीह से बालीगुमा तक प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य से जुड़ी प्रक्रियाओं में तेजी लाने का निर्देश गुरुवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने विभागीय अधिकारियों को दिया. उक्त मामले को लेकर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने 29 जुलाई को केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात की थी. आज फिर सांसद ने नितीन गडकरी से मुलाकात की और बैठक की याद दिलाई. नितीन गडकरी ने एनएचएआई के अधिकारियों को यह आदेश दिया कि जमशेदपुर सहित रांची, पुणे और चेन्नई में बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण को लेकर एक उच्चस्तरीय विशेषज्ञों की बैठक जल्द बुलाई जाए. जिसमें टेक्निकल सेल के साथ-साथ निविदा निस्तारण समिति के लोग भी रहें. गडकरी ने उपस्थित पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि बैठक की जानकारी सभी संबंधित सांसद को भी दी जाए. जिससे वे भी बैठक में मौजूद रहें. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने पारडीह से बालीगुमा तक बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर गंभीरता दिखाई है.

सर्विस रोड एक वर्ष में टूटी, होगी जांच

सांसद महतो ने एनएच-33 में धालभूमगढ़ से बहरागोड़ा तक दिलीप बिल्डकॉन द्वारा बनाए गए सर्विस रोड की जर्जर स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक वर्ष के अंदर ही सड़क ध्वस्त हो गई. उन्होंने घटिया सड़क निर्माण की जांच की मांग की, जिसे केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री ने स्वीकृत प्रदान कर दी. सांसद ने बताया कि घाटशिला के फूलडुंगरी चौक और बहरागोड़ा के कालियाडिंगा चौक पर निरंतर हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए फ्लाई ओवर अथवा अन्य उपाय करने के लिए भी केन्द्रीय मंत्री को प्रस्ताव दिया. जिसपर गडकरी ने पदाधिकारियों को समुचित निर्देश जारी किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp