Search

रामगढ़: मंत्री रामदास ने किया आवासीय विद्यालय का उद्घाटन

Ramgarh: स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सोमवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता देवी, उपायुक्त चंदन कुमार व अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में दुलमी प्रखंड के दुलमी पंचायत में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय चामरोम का उद्धघाटन किया. मंत्री सोरेन ने सर्वप्रथम सभी छात्राओं को झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में शिक्षा विभाग का यह प्रयास है कि शिक्षा संबंधित सभी तरह की सुविधा राज्य के बच्चों को उपलब्ध कराई जाए. इस दिशा में शिक्षा विभाग निरंतर कार्य कर रहा है. वर्तमान में राज्य में 80 सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस हैं. बहुत जल्द ही राज्य में 80 और सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे. मंत्री ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा रास्ता है जिसके माध्यम से ना केवल अपनी गरीबी दूर कर सकते हैं बल्कि देश व समाज के विकास में भी अपना योगदान दे सकते हैं. मौके पर मंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन की दिशा में किए जा रहे है कार्यों की जानकारी देते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार सहित कई अन्य कार्यक्रमों को लेकर सभी को जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग को सुदृढ़ बढ़ाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा रिक्त पदों की समीक्षा की जा रही है. जल्द ही रिक्त पदों को योजनाबद्ध तरीके से भरने के लिए कार्य किया जाएगा. इस दौरान विधायक ममता देवी ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों द्वारा दी गई विभिन्न प्रस्तुतियों की सराहना की. मौके पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य एवं उनके द्वारा विभिन्न प्रयासों को सभी के समक्ष रखा. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार से राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है वह सराहनीय है. मौके पर उन्होंने हाल ही में जिले में शुरू हुए पंचायत ज्ञान केंद्र की तारीफ करते हुए सभी को इसका पूरा लाभ लेने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल करते हुए फिलो एप के शुभारंभ की भी सराहना की व सभी छात्र छात्रओं से इसका लाभ लेने की अपील की. इसे भी पढ़ें – स्टीव">https://lagatar.in/steve-jobs-wife-lauren-powell-reached-maha-kumbh-took-a-holy-dip-many-foreign-devotees-arrived/">स्टीव

जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल महाकुंभ पहुंची, आस्था की डुबकी लगाई, कई विदेशी श्रद्धालु पहुंचे, अभिभूत हुए
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">

style="color: #ff0000;">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X):https://x.com/lagatarIN">

style="color: #ff0000;">
https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">

style="color: #ff0000;">
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3