मंत्री रामेश्वर उरांव का केन्द्र सरकार पर हमला, कहा- निजी स्कूलों को बंद करना चाहती है

Jamshedpur : राज्य के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत सरकार निजी स्कूलों को नए-नए कानून लागू कर बंद करना चाहती है. यह सरकार न तो रोजगार दे सकती है, न ही शिक्षा की गुणवता में सुधार कर सकती है. केवल अपनी नीतियां लागू कर सार्वजनिक और निजी क्षेत्र को बंद करने का काम कर रही है. डॉ उरांव मंगलवार को बिष्टुपुर माइकल जॉन ऑडिटोरियम में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार को निजी स्कूलों को बढ़ावा देना चाहिए. इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में बेहतर पढ़ाई करने की कोशिश करनी चाहिए. आज सरकारी कर्मचारी हो या ठेला-खोमचा चलाने वाला हर कोई अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहता है. यह कार्य निजी स्कूलों में ही हो रहा है. उनके बाद कैंपस, भवन एवं योग्य शिक्षक हैं. ऐसे में सरकार को इन स्कूलों को प्रोत्साहन और बढ़ावा देना चाहिए. एक सवाल के जवाब में खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि झारखंड में कोरोना का कहर निःसंदेह कम हुआ है. लेकिन हमें अभी जल्दीबाजी नहीं करनी चाहिए. सरकार की हाईलेबल कमेटी इसकी समीक्षा कर छूट प्रदान कर रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही छोटे बच्चे (कक्षा 4-5) भी स्कूल जा सकेंगे. इस मौके पर 500 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया. शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए पासवा के विभिन्न राज्यो के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया.
Leave a Comment