के किस्को प्रखंड में एससीए मद से तैयार किए गए ब्रिकेटिंग प्लांट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईंधन के रूप में ब्रिकिट बहुत बेहतर विकल्प है. इससे ना सिर्फ जलावन के लिए एक बेहतर विकल्प मिल गया, बल्कि इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा. वर्तमान में मनरेगा में राज्य सरकार के प्रयास से दैनिक मजदूरी दर 194 रुपये से बढ़ाकर 225 रुपये कर दी गई है. लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. इसे भी पढ़ें : 11">https://lagatar.in/11-players-and-one-coach-corona-positive-national-junior-hockey-championship-postponed/43907/">11
खिलाड़ी और एक कोच कोरोना पॉजिटिव, राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैंपियनशिप स्थगित
लोहरदगा के 400 घरों को मिलेगा रोजगार
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में लोहरदगा डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि एससीए मद से यह योजना शुरू की गई है. इस योजना में जंगल के पत्तों को चुनकर ग्रामीण इस प्लांट में लाएंगे, जिससे ईंधन तैयार होगा. प्रति किलो पत्ते के लिए दो रुपये की दर से ग्रामीणों को भुगतान किया जा रहा है. ट्रायल के रूप से कुछ टन ब्रिकिट तैयार किये गये हैं. इस प्लांट के स्थापित होने से सीधे तौर पर चार सौ घरों को रोजगार प्राप्त हो रहा है. इस प्लांट के शुरू होने से जंगलों की अनावश्यक कटाई भी रोकी जा सकती है. इसके साथ ही लोगों को रोजगार मिलने से उनका पलायन रुकेगा. आग लगने की घटनाएं कम होंगी, जो लकड़ी या कोयला का उपयोग ईंधन के रूप से करते हैं, उनके लिए यह अच्छा विकल्प होगा.प्लांट की स्थापना से जंगलों के संरक्षण का बेहतर प्रयास
उद्घाटन समामोह में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि जंगल को बचाने के लिए यह प्रयास बेहतर है. जंगलों के पास रहने वालों ग्रामीणों को अगर वन के पत्तों को मूल्य मिल रहा है तो इससे बेहतर क्या हो सकता है. इससे जंगल को भी बचाने में मदद मिलेगी. ट्रायल में इसे कोयले से भी कारगर पाया गया. इस परियोजना को सफल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डीसी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों को इसका श्रेय दिया. साथ ही उनके इस प्रयास के लिए उनकी सराहना भी की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोप्पो, एडीएफ दिव्या तिवारी, एडीएफ वरुण शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे. https://lagatar.in/11-players-and-one-coach-corona-positive-national-junior-hockey-championship-postponed/43907/https://lagatar.in/madhupur-by-election-jmm-executive-committee-and-legislators-meeting-to-be-held-on-saturday-hemant-will-be-present/43984/
Leave a Comment