Search

74वें वन महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री रामेश्वर उरांव, कहा- पौधा लगाएं, पेड़ काटें नहीं

Medininagar : मेदिनीनगर के चियांकी पहाड़ परिसर में 74वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि पौधारोपण से जिले को सूखाग्रस्त होने से बचाया जा सकता है. पेड़ों से गर्मी में कमी भी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि घरों या परती पड़े जमीन में अच्छे फलदार पौधे लगाने से भविष्य में अच्छी आमदनी भी हो सकती है. मंत्री ने कहा कि कई मायनों में हमारा राज्य प्राकृतिक रूप से धनी है, लेकिन विगत कुछ वर्षों से वन प्रतिशत में कमी आना हमारे लिये चिंता की बात है. हम सबको अधिक से अधिक पेड़ लगाने की ओर ध्यान देना चाहिये. पलामू">https://lagatar.in/category/jharkhand/palamu-division/">पलामू

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मंत्री श्री उरांव ने कहा कि पेड़ों की कटाई से प्राकृतिक संतुलन भी बिगड़ता है. ऐसे में पेड़ों की अवैध कटाई को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके आवासीय परिसर में शीशम के पेड़ काटने को लेकर उन्होंने वन प्रमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेने के बाद पेड़ों की कटाई की थी. उन्होंने कहा कि जंगलों में बेतहाशा पेड़ो की अवैध कटाई को सामूहिक रूप से रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज जंगलों की संख्या जहां ज्यादा है वह देश उन्नति की ओर हैं. ऐसे में आप सभी अधिक से अधिक पेड़ लगाएं व उसकी देखभाल करें. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी. इसके बाद मंत्री ने परिसर में पीपल का पौधा भी लगाया. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला ने लोगों से एक दिन नहीं, बल्कि प्रत्येक दिन को वन महोत्सव के रूप में मनाने की अपील की. उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने भी पेड़ों की महत्ता पर प्रकाश डाला. इस दौरान चियांकी पहाड़ में कुल 500 से अधिक पौधे गैबियन के साथ लगाये गये. इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे लातेहार के सामाजिक वानिकी प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी, प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार, गढ़वा के सामाजिक वानिकी प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी सीएन त्रिपाठी, सहायक वन संरक्षक आलोक सिन्हा, वन क्षेत्र पदाधिकारी संजीव कुमार, स्कूली बच्चे, वन कर्मी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : माओवादियों">https://lagatar.in/naxalite-markus-baba-in-charge-of-maoists-budhapahar-and-carrying-a-reward-of-25-lakhs-surrendered/">माओवादियों

के बूढ़ापहाड़ इंचार्ज व 25 लाख का इनामी नक्सली मारकस बाबा ने किया सरेंडर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp