: झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ 28 जून को डीएससी कार्यालय का करेगा घेराव इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-violence-case-the-accused-admitted-said-targeting-the-police-had-done-stone-pelting-some-people-had-come-from-outside/">रांची
हिंसा मामला : आरोपी ने स्वीकारा, कहा- पुलिस को टारगेट कर किया था पत्थरबाजी, बाहर से आये थे कुछ लोग
मंत्री से सभी सवालों का दिया जवाब
मंत्री ने सभी युवाओं के सवालों का एक- एक कर जवाब दिया. उन्होंने बताया हाल के दिनों में बिहार में कई बड़े उद्योग लगाये गये है. खासकर इथेनॉल के क्षेत्र में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है. मंत्री ने वहां जमा हुए युवाओं को पहले सेव बुंदिया खिलाया फिर कुल्हड़ चाय पिलायी. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में विपक्ष लॉ ऑर्डर की का सवाल उठता है, जबकि बिहार में लॉ ऑर्डर एकदम दुरुस्त है. तभी तो आराम से सड़क के किनारे लोगों के बीच में हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों को रोजगार मिले इस पर सरकार इस पर काम कर रही है. बिहार के युवा अग्निवीर के साथ-साथ उद्योगवीर भी बनेंगे. इसे भी पढ़ें - आज">https://lagatar.in/today-is-zuma-uttar-pradesh-on-high-alert-police-conducted-flag-march-in-sensitive-cities-administrations-eyes-on-religious-places/">आजजुमा है, उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट पर, संवेदनशील शहरों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया, धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की नजर
प्लास्टिक पर रोक के लिए केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना की
कुल्हड़ चाय पीते हुए मंत्री ने प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाने वाली केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना की. उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने वाला है. बिहार में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए लोगो और उद्योगपतियों को 6 महीने का समय दिया गया था. अब जो केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की है उसे फॉलो किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-corona-cases-increasing-once-again-36-patients-found-in-24-hours-ranchi-has-the-highest-number-of-infections/">CoronaUpdate : एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना मामले, 24 घंटे में मिले 36 मरीज, रांची में सबसे ज्यादा संक्रमण [wpse_comments_template]

Leave a Comment