Search

मंत्री श्रवण कुमार का तेजस्वी पर तंज, जनता की परवाह की होती तो आज पछताना नहीं पड़ता

Lagatar Desk :   नालंदा के मघड़ा गांव में जनता यूनाइटेड दल (जदयू) ने नागरिक अभिनंदन समारोह सह सदस्यता अभियान का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया.  

इस मौके पर उन्होंने जदयू की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे. सदस्यता अभियान के तहत कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की.

 

तेजस्वी को पहले ही नकार चुकी है जनता

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्षी दलों खासकर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर  निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को पहले ही नकार चुकी है.

अगर उन्होंने जनता के हित में काम किया होता तो महागठबंधन को विधानसभा चुनाव में केवल 35 सीटों पर नहीं सिमटना पड़ता और राजद को 25 सीटों पर संतोष नहीं करना पड़ता. 

जनता की परवाह की होती तो मिलती सत्ता की जिम्मेदारी

मंत्री श्रवण कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने जनता की भावनाओं की कभी परवाह नहीं की. वे विदेश में जाकर आराम करते रहे और अब लौटकर पछतावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता की जिम्मेदारी पाने के लिए तेजस्वी यादव को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. 

जल-जीवन-हरियाली योजना सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट

मंत्री ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके तहत राज्य भर में पौधारोपण किया जा रहा है, नदियों की सफाई हो रही है और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना को 15 विभागों के आपसी समन्वय से जमीन पर उतारा जा रहा है.

 

जगह खाली है तो मंत्रिमंडल विस्तार होगा ही

मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि जब मंत्रिमंडल में जगह खाली है तो विस्तार होना स्वाभाविक है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका फैसला मुख्यमंत्री को करना है कि मंत्रिमंडल विस्तार कब किया जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp