Search

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का फेसबुक पेज हैक! अश्लील व आपत्तिजनक पोस्ट शेयर

Ranchi :   नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का फेसबुक पेज हैक हो गया है. इस खबर के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. गुरुवार की दोपहर उनके आधिकारिक पेज से अश्लील और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किये गये, जिसे देखकर उनके समर्थक और आम लोग हैरान रह गये.

मंत्री की टीम ने की फेसबुक पेज रिकवर करने की कोशिश

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और उनकी टीम को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत फेसबुक पेज को रिकवर करने की कोशिश शुरू कर दी. लेकिन उन्हें अपना ऐडमिन एक्सेस नहीं मिल पाया.

लालपुर साइबर थाना में दर्ज करायी शिकायत

घटना के बाद रांची स्थित लालपुर साइबर थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिकायत में कहा गया है कि 12 मार्च से एडमिन पावर भी हटा दिया गया है. जिसको ओम प्रकाश रमण नाम के आईडी द्वारा संचालित किया जा रहा था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp