मंत्री सोनू ने उठाए सवाल - पुलवामा हमला : मंत्री सोनू ने कहा कि पुलवामा में आरडीएक्स पहुंचाने वाले डीएसपी का क्या हुआ? - पठानकोट हमला : उन्होंने कहा कि पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद भी किसी की जवाबदेही तय नहीं हुई. - राष्ट्रीय शोक : मंत्री सोनू ने सवाल उठाया कि पहलगाम हमले पर पूरा देश शोकाकुल है, लेकिन राष्ट्रीय शोक की घोषणा क्यों नहीं हुई?
मंत्री सुदिव्य सोनू ने दी सफाई, सोच-समझकर दिया बयान, जुबान नहीं फिसली

Ranchi : झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने बयान पर सफाई दी है. कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम लेकर कोई गलती नहीं की है. जब जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं लेते हैं तो गैर-जिम्मेदार लोगों को ही जिम्मेदारी लेनी पड़ती है. मंत्री ने दिये इस्तीफे के उदाहरण मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री, नीतीश कुमार और शिवराज पाटिल जैसे नेताओं ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस्तीफा दिया था. उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर केंद्र सरकार के अधीन आता है. मंत्री ने पत्रकारों पर भी उठाए सवाल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पत्रकारों को अपनी भूमिका निभानी चाहिए और जिम्मेदार लोगों से सवाल पूछने चाहिए. उन्होंने कहा कि जब पत्रकार अपनी भूमिका नहीं निभाते हैं तो नेताओं को ही पत्रकारों की भूमिका निभानी पड़ती है. मंत्री ने बयान पर दी सफाई मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि उन्होंने सोच-समझकर बयान दिया था, कोई जुबान नहीं फिसली थी. उन्होंने कहा कि वह किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री का नाम ले सकते थे, लेकिन उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम इसलिए लिया, क्योंकि वह एक उदाहरण देना चाहते थे.
Leave a Comment