Search

मंत्री सुदिव्य का बयान अहंकार व पागलपन को दर्शाता : बाबूलाल

Ranchi :  नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि झारखंड के मंत्री सुदिव्य का यह व्यंग्य उनके भीतर कूट कूटकर भरे अहंकार और पागलपन को दर्शाता है. जब पूरा देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया पहलगाम हमले को लेकर सदमे में है, ऐसे समय में किसी मंत्री का यह फूहड़ व्यवहार शर्मनाक है और उनके इस आचरण की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं तो इन्हें अपेक्षाकृत एक गंभीर व्यक्ति समझता था. लेकिन इनका यह आचरण देखकर झारखंड वासियों का सिर शर्म से झुक गया है. बाबूलाल ने दूसरे पोस्ट में लिखा है कि मनुष्य का असली चरित्र तब सामने आता है, जब वो नशे में होता है. फिर नशा चाहे धन का हो, पद का हो, रूप का हो या शराब का. मेरे इस पोस्ट का पहलगाम घटना के संदर्भ में झारखंड के मंत्री सुदिव्य के बचकाना बयान वाले हरकत से कोई संबंध नहीं है. https://twitter.com/yourBabulal/status/1915613711378616440

Follow us on WhatsApp