Search

मंत्री योगेंद्र महतो पत्नी के इलाज के लिए रिम्स पहुंचे, व्यवस्था की जमकर तारीफ की

Ranchi: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र महतो ने रिम्स की व्यवस्था की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि रिम्स के प्रति लोगों को विश्वास रखना चाहिए. महतो अपनी धर्मपत्नी के इलाज के लिए रिम्स पहुंचे थे, जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर बताया. मंत्री योगेंद्र महतो ने कहा कि रिम्स की व्यवस्था को लेकर आए दिन आलोचना की जाती है. लेकिन तस्वीर बिल्कुल अलग है. उन्होंने कहा कि व्यवस्था बेहतर न होती तो शायद मैं खुद भी नहीं आता. रिम्स से बेहतर डॉक्टर पूरे राज्य में कहीं और नहीं हैं. इसे भी पढ़ें -128">https://lagatar.in/cricket-returns-to-olympics-after-128-years/">128

साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री, 2028 LA में पुरुष-महिला वर्ग की 6-6 टीमें लेंगी हिस्सा

मंत्री डॉ इरफान अंसारी के कार्य की तारीफ

मंत्री योगेंद्र महतो ने विभागीय मंत्री डॉ इरफान अंसारी के कार्य की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि डॉ अंसारी के नेतृत्व में रिम्स की व्यवस्था में सुधार हुआ है. बताते चलें कि रिम्स की व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी, जिसमें कोर्ट ने रिम्स डायरेक्टर से कई सवाल किए थे. कोर्ट ने चार हफ्ते में पूरी रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था. इसे भी पढ़ें -बिरहोर">https://lagatar.in/nhrc-commented-on-birhor-death-case-sought-response-from-ntpc-cmd-and-hazaribagh-dc/">बिरहोर

मौत मामले में NHRC ने की टिप्पणी, NTPC के CMD व हजारीबाग DC से मांगा जवाब

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp