Ranchi : झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी और चैरिटेबल चार्म्स ने बुधवार को कांग्रेस भवन के समक्ष 50 जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन बांटा गया. झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने 50 लोगों को आलू, सरसों तेल, चावल, चीनी, मसाला पैकेट, चाय पत्ती, दाल, नमक, चना आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध कराये. इसमें झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव अजय सिंह आदि प्रमुख नेताओं ने जरूरतमंदों को राशन किट देने में सहयोग किया.
बादल पत्रलेख ने की सराहना
झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कांग्रेस द्वारा गरीबों के बीच बांटे गए भोजन किट की सराहना की. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरी मानव जाति को काफी प्रभावित किया है. इस विकट परिस्थिति में गरीब जरूरतमंदों को राशन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस पूर्व की लाॅकडाउन की तरह इस बार भी जरूरतमंदों के बीच राशन बांटने का निर्णय लिया है. आज लगभग 50 लोगों के बीच राशन किट वितरण किया गया, जिसमें सभी जरूरत की खाद्य सामग्री शामिल है.
आज हमारा राज्य कोरोना संक्रमण की मार झेल रहा है. रांचीवासी इससे काफी प्रभावित हुए हैं. खासकर रोज कमाने, खाने वाले लोगों के लिए काफी दिक्कत हो गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचे, मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बिना आवश्यक घर से बाहर नहीं निकलें. सरकारी नियमों का सख्ती से पालन करें. आपकी सतर्कता से कोरोना की हार होगी. इस मौके पर राहुल राय, अमरजीत सिंह, सूरज झा, राजीव चौरसिया आदि शामिल थे.