Ranchi: अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजटीय उपबंध एवं कार्ययोजना पर विधानसभा में मंगलवार को चर्चा से पूर्व मंत्री चमरा लिंडा एवं मंत्री हफीजूल हसन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को पारंपरिक वाद्य यंत्र "मांदर" सप्रेम भेंट किया. मंत्री चमरा लिंडा ने सदन में कहा कि मांदर में मेलोडियस सांग आता है. सभी विधायक ये बताएं कि कितने मांदर की जरूरत है, उन्हें मांदर प्रदान किया जाएगा. इसके लिए 10 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. इसे भी पढ़ें - बजट">https://lagatar.in/abua-government-has-brought-a-revolutionary-scheme-for-women-3-47-lakh-acres-of-forest-land-is-being-leased-kalpana/">बजट
सत्रः अबुआ सरकार महिलाओं के लिए क्रांतिकारी योजना लाई, 3.47 लाख एकड़ वन भूमि का दिया जा रहा पट्टाः कल्पना
मंत्री चमरा लिंडा और हफीजुल हसन ने सीएम को मांदर भेंट किया

Leave a Comment