Ranchi : झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में झारखंड से सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मंगलवार को नवादा पहुंचे. वहां वे राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही 1300 किलोमीटर लंबी लोकतांत्रिक यात्रा में सहभागी बने. केशव महतो कमलेश ने कहा—यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने का राष्ट्रीय आंदोलन है.
आज पूरा देश वोट अधिकार यात्रा के साथ खड़ा है. भाजपा सरकार संस्थाओं को कमजोर कर रही है. जनता के संवैधानिक अधिकारों को छीनने का प्रयास कर रही है. अब देश की जनता जाग चुकी है और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिये एकजुट होकर संघर्ष कर रही है. यात्रा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित यूपीए गठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं ने संविधान एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के प्रति अपना संकल्प दोहराया.
प्रमुख रूप से ये हुए शामिल
यात्रा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू, फुरकान अंसारी, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, मंत्री डॉ इरफान अंसारी, उप नेता राजेश कच्छप विधायक सुरेश बैठा, रामचंद्र सिंह, भूषण बाडा, नमन विकसल, सोनाराम सिंकू,रविंद्र सिंह, सतीश पॉल मुजनी, केदार पासवान, जयशंकर पाठक, ज्योति सिंह माथारू किशोर सहदेव, आलोक दुबे, शांतनु मिश्रा, एम. तौसीफ, अभिलाष साहू, अमरिंदर सिंह, विनय सिंह, विनय सिन्हा दीपू कमल ठाकुर, अजय जैन, अजय सिंह, रविंद्र वर्मा, सुल्तान अहमद, शमशेर आलम, अरुण साहू, विनोद कुशवाहा, मुन्ना सिंह, प्रमोद दुबे, राकेश किरण महतो, चंद्रशेखर दास, सचिदा चौधरी, सत्यनारायण सिंह, धनंजय तिवारी, विजय चौबे विनय उरांव सतीश केडिया ईश्वर आनंद नरेश वर्मा, जवाहर महता मदन महतो, सुखेर भगत भगीरथ पासवान सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए.
Leave a Comment