Ranchi: झारखंड के 11 मंत्रियों के लिए धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी में तैयार बंगलों का आवंटन कर दिया गया है. इन बंगलों का निर्माण लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है ¹. स्मार्ट सिटी के एक ही कैंपस में बनाए गए इन बंगलों में रहने वाले मंत्रियों के लिए तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
इसे भी पढ़ें –कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी राजू पहुंचे रांची, झारखंड में पार्टी को मजबूत करने का किया ऐलान
क्या हैं बंग्ले की खासियत
हर एक बंगले का क्षेत्रफल 16,321 वर्ग फीट है, जबकि बिल्टअप एरिया लगभग 8,000 वर्ग फीट है. इन बंगलों को दो हिस्सों में बांटा गया है, जिनमें पहला हिस्सा रेजिडेंशियल ब्लॉक है और दूसरा हिस्सा एनेक्स ब्लॉक है. एनेक्स ब्लॉक का निर्माण मंत्रियों के कामकाज की जरूरतों के हिसाब से किया गया है.
मंत्रियों को आवंटित बंगले
– बांग्ला नंबर 1: नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च शिक्षा, पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू
– बांग्ला नंबर 2: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
– बांग्ला नंबर 3: वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर
– बांग्ला नंबर 4: स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, खाद्य सार्वजनिक एवं उपभोक्ता मंत्री इरफान अंसारी
– बांग्ला नंबर 5: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद
– बांग्ला नंबर 6: जल संसाधन विभाग, अल्प संख्यक विभाग मंत्री हफ़ीजुल हसन
– बांग्ला नंबर 7: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा
– बांग्ला नंबर 8: राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार, परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ
– बांग्ला नंबर 9: ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह
– बांग्ला नंबर 10: स्कूली, शिक्षा एवं साक्षरता विभाग मंत्री रामदास सोरेन
– बांग्ला नंबर 11: श्रम, नियोजन , प्रशिक्षण, उधोग मंत्री संजय प्रसाद यादव
इसे भी पढ़ें –रांची : धुर्वा में महिला से डेढ़ लाख की लूट, बेटी के एडमिशन के लिए बैंक से निकाले थे पैसे