Search

गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से BCAS में DIG को प्रतिनियुक्ति पर भेजने का किया अनुरोध

Saurav Singh Ranchi: गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS)  में डीआईजी रैंक के आईपीएस को प्रतिनियुक्ति पर भेजने का अनुरोध किया है. केंद्र सरकार के अवर सचिव संजीव कुमार ने इसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. इसे भी पढ़ें-डीसी">https://lagatar.in/private-registered-tata-zest-is-running-in-land-acquisition-by-the-order-of-dc-chhavi-ranjan-former-district-land-acquisition-officer/">डीसी

छवि रंजन के आदेश से भू-अर्जन में चल रहा है निजी रजिस्टर्ड टाटा जेस्ट :  पूर्व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी

 DIG रैंक के IPS को प्रतिनियुक्ति पर भेजने का अनुरोध

केंद्र सरकार के अवर सचिव के द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर डीआईजी के पद को भरने का प्रस्ताव किया है. इसलिए राज्य सरकारों से अनुरोध है कि वे इच्छुक आईपीएस अधिकारियों के नामांकन 24 फरवरी 2021 तक गृह मंत्रालय को भेजें. इसे भी पढ़ें-बजट">https://lagatar.in/jmm-congs-reaction-on-budget-2022-23-said-disappointing/">बजट

2022-23 पर JMM-CONG की प्रतिक्रिया, बताया निराशाजनक
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp