Search

रेल मंत्रालय ने रेलकर्मियों को 78 दिन के बोनस का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा

Chakradharpur / Kiriburu : बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के कोलकाता स्थित केन्द्रीय कार्यालय में कैडर मीटिंग का आयोजन किया गया. कैडर मीटिंग को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एनएफआईआर के महासचिव डॉ एम रगुवाईया ने कहा कि मेंस कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता रेलकर्मियों के सेवक बनकर कार्य करें. कोरोना संकट के बावजूद भी रेल मंत्रालय ने 78 दिनों का बोनस का प्रस्ताव केंद्रीय कैबिनेट को भेज दिया है और बहुत जल्द ही केंद्रीय कैबिनेट की मुहर लगने के बाद रेलकर्मियों के बोनस की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/kolkata-2-300x194.jpg"

alt="" width="300" height="194" />

इस साल तक 35 हजार सीनियर सुपरवाइजर को 4600 ग्रेड से अपग्रेड कर 4800 में लाया जाएगा

डॉ रघुवाईया ने कहा कि दिसंबर 2021 के पहले भारतीय रेल के सभी विभागों के 35 हजार सीनियर सुपरवाइजर को 4600 ग्रेड से अपग्रेड कर 4800 जीपी में लाया जाएगा, इसके लिए फुल बोर्ड कमिटी में सहमति बन गयी है. उन्होंने कहा कि विगत नौ सितंबर को को संजीव सन्याल, प्रिंसिपल इकोनॉमी एडवाइजर भारत सरकार ने रेल मंत्रालय को रेलवे अस्पताल, स्कूल-कॉलेज और सभी प्रशिक्षण संस्थानों को बंद करने का प्रस्ताव एसी दफ्तर में बैठे ले लिया, जो एकतरफा और बकवास है. हर स्तर से रेलकर्मी इसके विरुद्ध आवाज बुलंद कर इस तुगलकी प्रस्ताव को खारिज करा कर ही दम लेंगे.

ट्रैक और ट्रैक्शन के बीच कार्य करने वाले सभी विभागों को मिले जोखिम भत्ता: शशि मिश्रा

इस दौरान मेंस कांग्रेस के संयुक्त महासचिव सह चक्रधरपुर मंडल के संयोजक शशि मिश्रा ने नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन के महासचिव डॉ एम रगुवाईया के समक्ष दक्षिण पूर्व रेलवे की ज्वलंत समस्याओं को उठाकर उनके समाधान की मांग की. शशि मिश्रा ने कहा कि ट्रैकमेंटेनर के तर्ज पर स्मॉल ट्रैक मशीन के कर्मचारी, सिग्नल मेंटेनर, कर्षण विभाग और शेड कर्मचारियों को भी जोखिम भत्ता दिलाने के लिए एनएफआईआर पिछले 5 वर्षों से संघर्षरत है, इसलिए इसका तुरंत लाभ इन विभागों को मिले. दस प्रतिशत इंटेक कोटा के तहत गुड्स गॉर्ड, स्टेशन मास्टर और वाणिज्य विभागों के रिक्तियों में सभी विभागों को मौका मिले. आवश्यक सेवाओ को बहाल रखने के लिए रेलवे बोर्ड जरूरी फंड उपलब्ध कराए.

संगठित होकर कर्मचारियों की निःस्वार्थ सेवा करें: एसआर मिश्रा

कैडर मीटिंग में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एनएफआईआर के सहायक महासचिव एसआर मिश्रा ने दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कर्मचारियों की निस्वार्थ सेवा करने की अपील की. मीटिंग में चक्रधरपुर मंडल के सभी शाखाओ के अध्यक्ष और सचिव ने भी अपने-अपने विचारों से रेलवे बोर्ड स्तर की समस्याओं पर प्रकाश डाला. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp