Bahargora (Himangshu karan) : बरसोल थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण से जुड़े एक संवेदनशील मामले में आज पुलिस ने त्वरित और सफल कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं यह मामला बरसोल थाना क्षेत्र के थाना कांड संख्या 35/25 के तहत दर्ज किया गया था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले में वांछित आरोपी युवक को दारीसोल फ्लाईओवर के समीप से गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार युवक की पहचान ओडिशा के मयूरभंज जिला अंतर्गत रानीसोल गांव निवासी सनातन हांसदा के रूप में हुई है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर बरसोल पुलिस ने सनातन हांसदा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment