अपराधी सोहेल हत्याकांड: झारखंड और बंगाल में सोहेल के खिलाफ दो दर्जन मामले दर्ज
लकड़ी को परिजन को सौंप दिया गया
परिजनों से पूछताछ के दौरान दोनों बच्चों के माता-पिता ने बताया कि घर से बिना बताये ही निकले हैं. यह भी नहीं बताया कि कहां जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद लड़की की मां रांची स्टेशन पहुंची. पुलिस ने उनकी बेटी उन्हें सौंप दी. लेकिन लड़के के पिता ने रविवार होने के कारण आने में असुविधा व्यक्त की. जिसके बाद नन्हे फरिस्ते की टीम ने नाबालिग होने के कारण लड़के को चाइल्ड लाइन भेज दिया. लड़की देवाकी गांव, घाघरा गुंमला की और लड़का चांची गांव, घाघरा गुमला का रहनेवाला है. इसे भी पढ़ें -भ्रष्टाचार">https://lagatar.in/who-will-give-permission-to-prosecute-mps-accused-of-corruption-speaker-or-lokpal-lok-sabha-needs-legal-advice/92289/">भ्रष्टाचारके आरोपी सांसदों पर मुकदमा चलाने की अनुमति कौन देगा, स्पीकर या लोकपाल? लोकसभा को चाहिए कानूनी सलाह
आरपीएफ की नन्हे फरिस्ते की टीम ने पकड़ा
आरपीएफ की नन्हे फरिस्ते की टीम उप निरीक्षक सुनीता तिर्की, कांस्टेबल संगीता कच्छप, कांस्टेबल सोनम कुमारी और सहायक उप निरीक्षक रवि शंकर कांस्टेबल सुनील कुमार यादव, रेसुब पोस्ट रांची की उप निरीक्षक प्रियंका कुमारी की टीम ने इन्हें पकड़ा. इसे भी पढ़ें -भ्रष्टाचार">https://lagatar.in/corruption-investigation-agency-relying-on-acb-charge/92292/">भ्रष्टाचारकी जांच करने वाली एजेंसी ACB प्रभार के भरोसे [wpse_comments_template]