Search

लड़के के साथ भागी नाबालिग लड़की, रांची स्टेशन पर धरायी

Ranchi: रेलवे पुलिस ने रांची स्टेशन पर एक वयस्क लड़के के साथ घूम रही नाबालिग लड़की को रेस्क्यू कर उसके परिजनों को सौंप दिया. यह लड़की देर रात एक बजे रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान मेन गेट के सामने पकड़ी गई थी. संदेह होने पर पूछताछ के दौरान पता चला कि लड़की घर से भाग कर युवक के साथ स्टेशन पहुंची है. गश्ती के दौरान आरपीएफ की नजर नाबालिग लड़की और लड़के पर पड़ी. काफी देर तक निगरानी करने पर उन्हें संदेह हुआ. पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि वह अपने माता-पिता को बताए बिना घर से भाग आयी है. उक्त लड़के के साथ दिल्ली जाने की योजना है. [caption id="attachment_146636" align="aligncenter" width="635"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/2-60-300x257.jpg"

alt="" width="635" height="544" /> लड़के को परिजनों के हवाले करती आरपीएफ[/caption] रांची-आनंदविहार स्पेशल ट्रेन से निकलने की योजना थी. लेकिन उनके आने से पहले ही ट्रेन स्टेशन से निकल चुकी थी. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने माता-पिता के संपर्क नंबर पुलिस को बताया. पुलिस ने तुरंत उनके परिजनों से संपर्क किया. दोनों ही 30 अगस्त की सुबह से लापता थे. सूचना मिलने के बाद लड़की के परिजन स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट आकर सभी औपचारिकता के साथ अपनी पुत्री को ले गए. लड़की के माता-पिता ने इस संबंध में लड़के के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. वह नहीं चाहते थे उक्त लड़के के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज की जाये. जबकि लड़के को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. इस रेस्क्यू में लेडी एसआई अनीता गोदरा, लेडी हेड कांस्टेबल सुजंती कुमारी और रामजी नायक ने सहयोग दिया. इसे भी पढ़ें-बरकाकाना-टाटानगर">https://lagatar.in/memorandum-to-adra-drm-to-restart-barkakana-tatanagar-passenger/">बरकाकाना-टाटानगर

पैसेंजर को फिर से शुरू करने के लिए आद्रा डीआरएम को ज्ञापन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp