Search

पोटका से नाबालिग लड़की का अपहरण, 12 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur : पोटका थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अपह्त नाबालिग को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना के संबंध में पोटका पुलिस ने शुक्रवार की शाम को शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का बहला-फुसलाकर अपहरण करने का मामला दर्ज किया था. इसे भी पढ़ें: मोरहाबादी">https://lagatar.in/morhabadi-bullet-case-another-criminal-involved-in-kalu-lamas-murder-arrested/">मोरहाबादी

गोली कांड : कालू लामा की हत्या में शामिल एक अन्य अपराधी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र से ही हुई गिरफ्तारी

घटना के बाद परिवार के लोग मामले को लेकर थाने पर पहुंचे थे. साथ ही नाबालिग का मोबाइल नंबर भी पुलिस के उपलब्ध करवा दिया था. मोबाइल का लोकेशन के माध्यम से ही पुलिस ने पोटका के रंगामाटिया के रहने वाले हीरालाल कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़की का अपहरण उसके गांव से ही किया गया था. दोनों के बीच पहले से ही जान-पहचान थी. इधर शनिवार को पोटका पुलिस नाबालिग लड़की का कोर्ट में 164 का बयान करायेगी. इसे भी पढ़ें: मेडिका">https://lagatar.in/the-munjal-family-reached-the-high-court-to-get-the-possession-removed-while-claiming-the-plot-located-near-medica/">मेडिका

के पास स्थित भूखंड पर दावा करते हुए कब्जा हटवाने के लिए हाईकोर्ट पहुंचा मुंजाल परिवार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp