गोली कांड : कालू लामा की हत्या में शामिल एक अन्य अपराधी गिरफ्तार
थाना क्षेत्र से ही हुई गिरफ्तारी
घटना के बाद परिवार के लोग मामले को लेकर थाने पर पहुंचे थे. साथ ही नाबालिग का मोबाइल नंबर भी पुलिस के उपलब्ध करवा दिया था. मोबाइल का लोकेशन के माध्यम से ही पुलिस ने पोटका के रंगामाटिया के रहने वाले हीरालाल कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़की का अपहरण उसके गांव से ही किया गया था. दोनों के बीच पहले से ही जान-पहचान थी. इधर शनिवार को पोटका पुलिस नाबालिग लड़की का कोर्ट में 164 का बयान करायेगी. इसे भी पढ़ें: मेडिका">https://lagatar.in/the-munjal-family-reached-the-high-court-to-get-the-possession-removed-while-claiming-the-plot-located-near-medica/">मेडिकाके पास स्थित भूखंड पर दावा करते हुए कब्जा हटवाने के लिए हाईकोर्ट पहुंचा मुंजाल परिवार [wpse_comments_template]

Leave a Comment