Search

रांची के सुखदेव नगर से गायब नाबालिग यूपी के रेड लाइट एरिया से बरामद, महिला दलाल गिरफ्तार

Ranchi : सुखदेवनगर इलाके से गायब एक नाबालिग लड़की उत्तर प्रदेश के रेड लाइट एरिया से बरामद हुई है. नाबालिग लड़की को उसके ही पड़ोसी द्वारा एक महिला दलाल के पास भेज दिया गया था. यूपी पुलिस के साथ की गई रेड में महिला दलाल के पास फंसी हुई कई अन्य लड़कियों को भी छुड़ाया गया है. इसे भी पढ़ें -लक्षद्वीप">https://lagatar.in/sc-sets-aside-kerala-high-court-order-staying-conviction-of-lakshadweep-mp-faizal/">लक्षद्वीप

के सांसद फैजल की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का केरल उच्च न्यायालय का आदेश SC ने रद्द किया

13 अगस्त को मामला दर्ज कराया गया था

नाबालिग लड़की के परिजनों ने 13 अगस्त को सुखदेव नगर थाना में अपनी बेटी के गायब होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग को गायब करने का आरोप ज्वाला प्रसाद नाम के व्यक्ति पर लगाया गया था. ज्वाला प्रसाद नाबालिग के पड़ोस में ही रहा करता था. सुखदेव नगर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी तो उन्हें यह जानकारी मिली कि नाबालिग को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित कासिया बाजार में एक महिला दलाल के पास बेच दिया गया है.

महिला दलाल यूपी पुलिस की हिरासत में है

सुखदेव नगर थाना की एक टीम यूपी के कासिया बाजार पहुंची और उन्होंने स्थानीय पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. जिस महिला के बारे में यूपी पुलिस को जानकारी दी गई थी, उसे लेकर यूपी पुलिस के पास भी कुछ जानकारियां थीं, जिसमें यह जानकारी मिली थी कि वह जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त है और बाहर से लड़कियों को लाकर अपने पास रखती है. उन्हें जिस्म के कारोबार के दलदल में धकेल देती है. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद यूपी पुलिस के साथ रांची पुलिस ने महिला के ठिकाने पर रेड किया. जहां से न सिर्फ रांची की नाबालिग को बरामद किया गया, बल्कि वहां कुछ अन्य लड़कियां भी थी, जिन्हें विभिन्न शहरों से लाया गया था. उन्हें भी मुक्त करवा लिया गया. फिलहाल महिला दलाल यूपी पुलिस की हिरासत में है. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-forensic-investigation-documents-related-land-scam-will-be-done-papers-city-zone-handed-over-court/">रांची

: लैंड स्कैम से जुड़े दस्तावेजों की होगी फॉरेन्सिक जांच, कोर्ट को सौंपे गए शहर अंचल के पेपर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp