
नाबालिग से छेड़खानी मामला : जस्सी लोहिया को गिरफ्तार करने गयी थी पुलिस

Ranchi : नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी मामले में पोक्सो एक्ट तहत दोबारा दर्ज हुए केस में सुखदेव नगर थाना की पुलिस जस्सी लोहिया को गिरफ्तार करने गयी थी. गौरतलब है कि रातू रोड स्थित मेट्रो गली निवासी आरती खत्री ने सुखदेव नगर थाना में शिकायत की थी कि सवेश्वरी नगर निवासी गजेंद्र लोहिया का बेटा जस्सी लोहिया उनकी बेटी के साथ स्कूल से आते-जाते समय छेड़खानी करता है. आरोप लगाया था कि पिछले महीने 19 नवंबर को भी मांउट मोटर गली में उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी. लेकिन पुलिस को इसकी सूचना नहीं दे पायी थी. वहीं अप्रैल महीने में भी जस्सी लोहिया ने उनकी बेटी के साथ गलत हरकत की थी. जिसके खिलाफ उसने थाना में पहले ही केस किया था. आरती खत्री ने आरोप लगाया था कि जस्सी लोहिया ने थाना में फिर से केस करने पर तेजाब छिड़कने की धमकी दी थी.