Search

अल्पसंख्यक शिक्षा से जुड़ कर देश के बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं : डॉ. तस्लीम आरिफ

Medininagar (Palamu) : तंजीमुल अंसार कमेटी ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया. मुख्य अतिथि  मुख्य अतिथि डॉ. तस्लीम आरिफ ने कहा कि हर अल्पसंख्यक की यह ज़िम्मेदारी है कि वे अपने स्तर पर अल्पसंख्यक अधिकारों की जागरूकता अपने परिवार, दोस्तों और समाज में फैलायें. अल्पसंख्यक शिक्षा से जुड़ कर देश  के बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. कमेटी के पलामू के सदर अशफाक अहमद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए आगे आये और अप्ल्संख्यक भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो जाएं. देश- प्रदेश में अलग -अलग हिस्सों में अल्पसंख्यकों की पहचान अलग होती है, लेकिन सभी अल्पसंख्यकों की समस्याएं लगभग समान हैं. इसे भी पढ़ें-IMA">https://lagatar.in/ima-jharkhand-election-concludes-result-on-25-december/">IMA

झारखंड का चुनाव संपन्न, 25 दिसंबर को रिजल्ट

अल्पसंख्यकों से जुडी  सरकार की कई योजनाएं

अल्पसंख्यकों से जुडी हुई सरकार की कई योजनाएं हैं. इसकी जानकारी हासिल कर अल्पसंख्यक उसका लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश में भी राजनैतिक और सामाजिक संगठन अल्पसंख्यकों के हितों के लिए आगे आएंगे तो देश और समाज की काफी उन्नति होगी. गोष्ठी का संचालन  एमजे अजहर ने किया. मौके पर जीएलए मनप्रीत सिंह वालिया , सुनीता बौद्ध , फादर मौरिस कुजूर और बलराम उरांव,हाजी महबूब नूरी , कोषाध्यक्ष मोहम्मद सिराज अंसारी , उपाध्यक्ष कलाम आज़ाद , इंजीनियर मोहम्मद शम्सुद्दीन , डॉ बॉबिन , हिशामुद्दीन अंसारी , मुबिनुल हुदा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp