Search

अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ ने की नियुक्ति अथवा योगदान की तिथि से लाभ देने की मांग

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/23-minoriti-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur : झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों का लाभ योगदान अथवा नियुक्ति की तिथि से नहीं देकर अनुमोदन की तिथि से करने पर एतराज जताया है. इस मामले को लेकर संघ की ओऱ से आज राज्यव्यापी मांग पत्र विभाग के मंत्री को भेजा गया. संघ की पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई की ओऱ से उपायुक्त के माध्यम से मांग पत्र भेजा गया. जिसमें मंत्री से निदेशक माध्यमिक शिक्षा, रांची के द्वारा निर्गत आदेश (पत्रांक 1443,दिनांक 23.08.2021) का विरोध किया गया. इस विभागीय पत्रांक के अनुसार नवनियुक्त शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति/प्रोन्नत, अनुमोदन की तिथि से लागू करने का आदेश दिया गया है. जिसे अव्यवहारिक बताते हुए संघ ने नियुक्ति/योगदान की तिथि से लागू करने की मांग की.

अलग-अलग नीति का निर्धारण तर्कसंगत नहीं

संघ के सचिव नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक निदेशालय की ओऱ से इस मामले में अलग-अलग नीति का निर्धारण किया गया है. जो तर्कसंगत नहीं है. उन्‍होंने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग  द्वारा प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के अधीन गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में भी प्रबंध समिति के द्वारा नियुक्त शिक्षकों को अनुमोदन के तिथि से वेतन भुगतान का आदेश दिनांक 22 अप्रैल 2016 दिया गया था, जो नियम संगत नहीं है. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर">https://lagatar.in/relief-from-kankani-to-jamshedpur-one-degree-celsius-increase-in-night-temperature/">जमशेदपुर

को कनकनी से राहत, रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी
उन्‍होंने बताया कि प्रबंध समिति ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति पहले करती है, उनका योगदान कराकर सेवा लेती है. लेकिन अनुमोदन बाद में भेजती है. ऐसी स्थिति में विभाग की ओऱ से वेतन का निर्धारण अनुमोदन की तिथि से करना न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के अधीन दोनों माध्यमिक एवं प्राथमिक दोनों निदेशालय आते हैं. ऐसे में एक ही कोटि के विद्यालयों के लिए अलग-अलग नीति का निर्धारण तर्कसंगत नहीं है. इसलिए निरस्त कर शिक्षकों के नियुक्ति अथवा योगदान की तिथि से वेतन आदि की गणना जायज है.

प्रतिनिधिमंडल में ये भी थे शामिल

उन्होंने कहा कि जिले में दो शिक्षकों क्रमशः प्रणव कुमार घोष ( साकची हाई स्कूल, साकची) एवं सिस्टर निधि बारला (सेंट जोसेफ हाई स्कूल, गोलमुरी) को अनुमोदन की तिथि से वेतन आदि लागू किया है,  जो अनुचित है. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष-शशि भूषण दुबे, उपाध्यक्ष- सुधांशु प्रमाणिक, राज्य कार्यकारिणी सदस्य- पलविंदर् सिंह, कोषाध्यक्ष के कमलेश एवं मनोनीत सदस्य राजेश कुमार ठाकुर आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp