Search

मीर साहब का अनुभव और नेतृत्व, बंगाल कांग्रेस के लिए बनेगा मील का पत्थरः डॉ इरफान

Ranchi :  राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी कोलकाता में हैं. उन्होंने कोलकाता में झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रभारी गुलाम अहमद मीर से भेंट की.  सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि मीर साहब से मेरा व्यक्तिगत और राजनीतिक रिश्ता बेहद आत्मीय है.

उनके कुशल नेतृत्व में झारखंड में कांग्रेस ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया, जिसका परिणाम आज महागठबंधन सरकार के रूप में हमारे सामने है. जो स्नेह और सम्मान मीर साहब ने मुझे दिया, वह मेरे लिए अत्यंत गर्व और प्रेरणा का विषय है. उनके व्यक्तित्व और नेतृत्व की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है.

बंगाल कांग्रेस को भी नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी

इरफान ने कहा कि जब मीर साहब ने बंगाल की धरती पर कदम रखा है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि बंगाल कांग्रेस को भी नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी. मुझे जो भी भूमिका दी जाएगी, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा. बंगाल हमारी सीमा से लगा है, इसलिए वहां के कार्यकर्ताओं और जनता से निरंतर संपर्क बना रहता है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp