Search

पैसे किसके बाप के घर से लाएंगे, NDA के 1 करोड़ नौकरी वादे पर मीसा भारती ने बोला हमला

Lagatar Desk : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच एनडीए ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया, जिसमें एक करोड़ सरकारी नौकरियां देने का बड़ा वादा किया गया है. लेकिन इस वादे को लेकर अब सियासी घमासान तेज हो गया है.

 

राजद नेता और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि वे एक करोड़ नौकरियां कहां से देंगे? पैसा कहां से लाएंगे? किसके बाप के घर से लाएंगे?

 

मीसा भारती ने कहा कि जब राजद ने 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, तो नीतीश जी ने इसे असंभव बताया था, लेकिन महागठबंधन सरकार ने इसे साबित करके दिखाया.

 

हमने वादे के मुताबिक, 10 लाख लोगों को नौकरी देकर दिखाया. नीतीश कुमार खुद उन लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे. जबकि वही कहते थे कि इतनी नौकरियां देना नामुमकिन है.

 

राजद नेता ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पिछले 18-20 साल से मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उन्होंने बिहार के युवाओं के भविष्य के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

20 साल में थोड़े वक्त के लिए हमारी सरकार आयी, तो युवाओं के मन के मुताबिक काम किया. महागठबंधन ही युवाओं के रोजगार और भविष्य की सच्ची चिंता करता है. 

 

मीसा भारती ने भाजपा के घोषणापत्र पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद कह चुके हैं कि बिहार में कारखाने नहीं लग सकते, तो फिर एनडीए अपने रोजगार वादों को कैसे पूरा करेगा? उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को झूठे वादों की नहीं, ठोस अवसरों की जरूरत है और वह केवल राजद ही दे सकती है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp