Lagatar Desk : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच एनडीए ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया, जिसमें एक करोड़ सरकारी नौकरियां देने का बड़ा वादा किया गया है. लेकिन इस वादे को लेकर अब सियासी घमासान तेज हो गया है.
राजद नेता और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि वे एक करोड़ नौकरियां कहां से देंगे? पैसा कहां से लाएंगे? किसके बाप के घर से लाएंगे?
VIDEO | Bihar Elections 2025: On NDA promising jobs to one crore youth in the poll manifesto released today, RJD leader Misa Bharti says, "From where they will give jobs? From where they will get the money? 'Kiske baap ke ghar se layengey?' When we promised to give jobs, we… pic.twitter.com/7zZ83vFEF0
— Press Trust of India (@PTI_News) October 31, 2025
मीसा भारती ने कहा कि जब राजद ने 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, तो नीतीश जी ने इसे असंभव बताया था, लेकिन महागठबंधन सरकार ने इसे साबित करके दिखाया.
हमने वादे के मुताबिक, 10 लाख लोगों को नौकरी देकर दिखाया. नीतीश कुमार खुद उन लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे. जबकि वही कहते थे कि इतनी नौकरियां देना नामुमकिन है.
राजद नेता ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पिछले 18-20 साल से मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उन्होंने बिहार के युवाओं के भविष्य के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
20 साल में थोड़े वक्त के लिए हमारी सरकार आयी, तो युवाओं के मन के मुताबिक काम किया. महागठबंधन ही युवाओं के रोजगार और भविष्य की सच्ची चिंता करता है.
मीसा भारती ने भाजपा के घोषणापत्र पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद कह चुके हैं कि बिहार में कारखाने नहीं लग सकते, तो फिर एनडीए अपने रोजगार वादों को कैसे पूरा करेगा? उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को झूठे वादों की नहीं, ठोस अवसरों की जरूरत है और वह केवल राजद ही दे सकती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment