Search

मधुबन थाना परिसर में उपद्रवियों का उत्पात, पत्थरबाजी, गोलीबारी, लाठी-डंडे भी चले

फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण Madhuban :  धनबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मधुबन थाना परिसर में उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया है. खबर आ रही है कि दो पक्षों में विवाद के बाद शनिवार को मधुबन थाना परिसर गोलियों के तड़तड़ाहट से गूंज उठा. उपद्रवियों ने थाना परिसर में जमकर पत्थरबाजी और गोलीबारी की. उपद्रवियों ने खूब लाठी-डंडे भी चलाये. कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की. खबर लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. इधर घटना की सूचना पर ग्रामीण एसपी मौके पर पहुंचे हैं. [caption id="attachment_892576" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/6dd09c85-fc38-40b2-b21c-93fc7a2e1481.jpeg"

alt="" width="1280" height="720" /> उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की[/caption] [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp