Search

सीआईएसएफ जवानों को बंधक बनाकर लाखों का तांबा और केबल ले उड़े बदमाश

Bokaro:झरिया ओपी क्षेत्र के दामोदा एऱिया कोलियरी वन स्थित कारखाने में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने पहले हथियार के बल पर सीआइएसएफ के जवानों को बंधक बना लिया. फिर 7 लाख का तांबा और केबल लेकर चले गये. जवानों के मुताबिक अपराधियों की संख्या 15 से 20 थी. [caption id="attachment_123825" align="aligncenter" width="600"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/2-14.jpg"

alt="सीआईएसएफ जवानों को बंधक बनाकर लाखों का तांबा ले उड़े बदमाश" width="600" height="400" /> सीआईएसएफ जवानों को बंधक बनाकर लाखों का तांबा ले उड़े बदमाश[/caption] इसे भी पढ़ें-CBSE">https://lagatar.in/students-of-crown-public-school-uproar-over-low-marks-in-cbse-10th-board/123733/">CBSE

10th Board में कम मार्क्स आने पर क्राउन पब्लिक स्कूल के छात्रों का हंगामा, इंटरनल मार्किंग में अनियमितता का आरोप

वारदात की पड़ताल में जुटी पुलिस

घटना की जनकारी मिलने के बाद पुलिस कारखाने पहुंची. पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरु कर दी है. जांच में डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक अपराधियों के बारे में कोई सुराग पुलिस को नहीं मिले हैं. [caption id="attachment_123826" align="aligncenter" width="600"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/4-8.jpg"

alt="सीआईएसएफ जवानों को बंधक बनाकर लाखों का तांबा ले उड़े बदमाश" width="600" height="400" /> सीआईएसएफ जवानों को बंधक बनाकर लाखों का तांबा ले उड़े बदमाश[/caption] इसे भी पढ़ें-सेवा">https://lagatar.in/the-decree-to-break-the-seva-sadan-is-impractical-the-government-should-first-regularize-the-map-of-the-old-buildings-deputy-mayor/123779/">सेवा

सदन तोड़ने का फरमान अव्यावहारिक, पहले पुराने भवनों का नक्शा नियमित कराये सरकार: डिप्टी मेयर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp