Dhanbad: धनबाद नगर निगम चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों की हलचल तेज हो गई है. सोमवार को जिला परिसदन में तृणमूल कांग्रेस का मिलन समारोह हुआ. इसमें पूर्व मिस इंटरनेशनल मनीषा चक्रवर्ती टीएमसी में शामिल हुईं. उन्हें 17 सितंबर को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी जाएगी.
मनीषा के साथ कई लोग टीएमसी में शामिल हुए
मिलन समारोह में पार्टी के पूर्व सांसद सह प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रसेन, पूर्व राज्य सभा सांसद सह तृणमूल ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जामुदा समेत पार्टी के गणमान्य पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मनीषा के साथ कई लोग टीएमसी में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मनीषा चक्रवर्ती एक नामी चेहरा है. इसलिए नियम के साथ उन्हें केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- कीनन स्टेडियम में शुरू हुआ पहला रात्रि वैक्सीनेशन केंद्र, एक दिन में 10 हज़ार लोग भी ऑफलाइन मोड में ले सकते हैं टीका
चुनाव में पार्टी पूरे दमखम के साथ उतरेगी
तृणमूल के प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रसेन सिंकू ने कहा कि निगम चुनाव में उनकी पार्टी पूरे दमखम के साथ उम्मीदवार उतारेगी. उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर संगठन को पहले से और भी मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जाएगा. पिछले दो सालों में कोरोना के कारण संगठन पर बुरा प्रभाव पड़ा है. प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर बैठा थोड़ा शिथिल पड़ गए हैं. रांची में बैठक के बाद यहां पहुंचे हैं. संथाल परगना के दौरे के बाद पूरे झारखंड का हम दौरा करेंगे.
इसे भी पढ़ें- भाजमो बारीडीह मंडल के 10 नम्बर बस्ती की स्थानीय समिति के अध्यक्ष बने दिनेश व महासचिव रामाधार