चाईबासा की शेफाली बनी रांची में हुई प्रतियोगिता में मिस सावन प्रिंसेस

Chaibasa : रांची में मॉडलिंग एवं फैशन से जुड़े वाम्स संस्था द्वारा आयोजित ब्यूटी कांटेस्ट में चाईबासा की शेफाली दास मिस सावन प्रिंसेस-2021 चुनी गई है. मॉडलिंग व फैशन के क्षेत्र में कैरियर बनाने वालों के लिए मंच प्रदान करने वाली वाम्स संस्था ने रांची के लालपुर स्थित वाम्स ऑफिस में ब्यूटी कांटेस्ट आयोजित किया था. इसमें रांची समेत झारखंड के विभिन्न शहरों के महिलाओं ने हिस्सा लिया. कांटेस्ट में इंट्रोडक्शन, वॉक, डांस और क्विज राउंड हुआ. जिसमें शेफाली दास सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विजेता का ताज हासिल करने में कामयाब हुई. वर्तमान में चाईबासा के टुंगरी में रह रहे मूल रूप से मझगांव के खैरपाल निवासी शिक्षक पिता एकलव्य दास और माता सुनीता दास की पुत्री मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, चाईबासा से उत्तीर्ण की है. वर्तमान में वह भुवनेश्वर में उच्च शिक्षा ले रही हैं. उनकी इस उपलब्धि से चाईबासा के लोगों में काफी हर्ष है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment