Search

मिस यूनिवर्स 2021 : जज बनने पर उर्वशी रौतेला को मिली मोटी फीस, करियर ऊंची उड़ान पर

LagatarDesk :  बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में मिस यूनिवर्स 2021 में बतौर जज नजर आयी थी. उन्होंने दुनियाभर में भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया. मिस यूनिवर्स 2021 में जज बनने के लिए उन्होंने मोटी फीस ली है. उर्वशी को मिस यूनिवर्स 2021 के जजेस की ज्यूरी में शामिल होने के लिए 1.2 मिलियन डॉलर्स मिले हैं. इंडियन करेंसी के हिसाब से उर्वशी को 8 करोड़ रुपये मिले हैं. जो काफी बड़ी रकम है.

भारत के लिए बहुत खास रहा मिस यूनिवर्स 2021

मालूम हो कि मिस यूनिवर्स 2021 भारत के लिए बहुत खास रहा. पंजाब की हरनाज संधू  मिस यूनिवर्स 2021 बनीं. वहीं भारत की तरफ से उर्वशी रौतेला को जज पैनल में बैठने का मौका मिला. उर्वशी देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर करीब उर्वशी के 44 मिलियन फॉलोअर्स है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपनी डेली लाइफ से जुड़ी सारे फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
https://www.instagram.com/tv/CXsnCCOKKJs/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/tv/CXsnCCOKKJs/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वर्जिन भानुप्रिया में उर्वशी ने किया था लीड रोल प्ले

आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं. उर्वशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो हेट स्टोरी 4 और पागलपंती में नजर आयी थीं. उनकी पिछली फिल्म वर्जिन भानुप्रिया था जिसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया था. इसे भी पढ़े : पटना">https://lagatar.in/raids-at-many-locations-including-patna-dto-mrityunjay-singh-and-co-lawyer-prasad-singhs-ranchi/">पटना

डीटीओ मृत्युंजय सिंह और CO वकील प्रसाद सिंह के रांची समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

साउथ फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं उर्वशी रौतेला

एक्ट्रेस की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो एक तेलुगु फिल्म ब्लैक रोज का हिस्सा हैं. इसके अलावा उर्वशी एक तमिल फिल्म में भी नजर आयेंगी. जिसमें वो एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभायेंगी. दोनों ही भाषा में ये उर्वशी की डेब्यू मूवी होने जा रही है. इसे भी पढ़े : बिकवाली">https://lagatar.in/after-the-sell-off-the-stock-market-recovered-today-sensex-rose-by-494-points-nifty-crossed-56300/">बिकवाली

के बाद आज शेयर बाजार संभला, सेंसेक्स में 494 अंकों की तेजी, निफ्टी 56300 के पार पहुंचा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp