Search

विशेष मतदाता शिविर में छूटे नाम जोड़े गए

बोकारो :  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 20 नवंबर को बोकारो जिले के सभी मतदान केंद्रों पर छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. सभी केंद्रों पर सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) उपस्थित थे. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर लोगों ने प्रपत्र छह (नया नाम जोड़ने के लिए) प्रपत्र सात (नाम हटाने के लिए मृत– स्थानांतरित) प्रपत्र आठ (संशोधन के लिए नाम उम्र एवं अन्य त्रुटि) प्रपत्र आठ क (एक ही विधानसभा में पता बदलने के लिए) जमा किए. विशेष शिविर का निरीक्षण वरीय पदाधिकारियों ने अपने–अपने आवंटित प्रखंडों में किए. 18 वर्ष पूरा कर चुके मतदाताओं के लिए अपना नाम दर्ज कराने का यह शिविर बढ़िया मौका है. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 21 नवंबर को भी विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में बीएलओ सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मौजूद रहेंगे.आगामी 24 नवंबर को दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने और स्थानांतरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा. यह भी पढ़ें : आखिर">https://lagatar.in/after-all-the-king-lost-his-sleep-agriculture-minister/">आखिर

बादशाह की नींद टूटी  :  कृषि मंत्री  [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp