Lagatardesk : आईफा अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपूर में होने वाला है. जिसके नॉमिनेशन सामने आ चुके हैं. जिसमें बेस्ट निर्देशन, लीड रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस (महिला, पुरुष), बेस्ट सपोर्टिंग रोल (महिला, पुरुष), बेस्ट नेगेटिव रोल, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन और सिंगर (पुरुष, महिला) जैसी 10 कैटेगरी के सिनेमैटिक हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा.
बता दे की आईफा अवॉर्ड्स 2025 के नामांकन की सूची आ चुकी है, जिसमें किरण राव की ‘लापता लेडीज’ और अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 3’ को सबसे ज्यादा नामांकन मिले हैं.
किरण राव की ‘लापता लेडीज’ नौ नामांकन के साथ सबसे आगे है, जबकि अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित ‘भूल भुलैया 3’ सात नामांकन और अमर कौशिक की ‘स्त्री 2- सरकटे का आतंक’ छह नामांकन के साथ तीसरे स्थान पर है.
इन फिल्मों को मिला बेस्ट पिक्चर का नॉमिनेशन
आईफा अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर के लिए लापता लेडीज, भूल भुलैया 3, स्त्री 2, किल आर्टिकल 370 और शैतान हैं. देखना दिलचस्प होगा कि यह अवॉर्ड किसको मिलता है.लापता लेडीज, किल, आर्टिकल 370, स्त्री 2: सरकटे का आतंक, शैतान, भूल भुलैया 3
View this post on Instagram
“>
बेस्ट डायरेक्टर नॉमिनेशन
किरण राव- लापता लेडिज, निखिल नागेश भट्ट- किल, अमर कौशिक- स्त्री 2: सरकटे का आतंक, सिद्धार्थ आनंद- फाइटर, आदित्य सुहास जांभले- आर्टिकल 370, अनीस बज्मी- भूल भुलैया 3
View this post on Instagram
“>
लीडिंग रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस (फीमेल)
नितांशी गोयल- लापता लेडीज, आलिया भट्ट- जिगरा, यामी गौतम- आर्टिकल 370, कैटरीना कैफ- मैरी क्रिसमस, श्रद्धा कपूर- स्त्री 2
View this post on Instagram
“>
लीडिंग रोल बेस्ट परफॉर्मेंस (मेल)
स्पर्श श्रीवास्तव- लापता लेडीज, राजकुमार राव-श्रीकांत, कार्तिक आर्यन- भूल भूलैया 3, अभिषेक बच्चन- आई वॉन्ट टू टॉक, अजय देवगन- मैदान
View this post on Instagram
“>
बेस्ट नेगेटिव परफॉर्मेंस अवॉर्ड
राघव जुयल (किल), आर माधवन (शैतान), गजराज राव (मैदान), विवेक गोंबर (जिगरा), अर्जुन कपूर (सिंघम अगेन)
View this post on Instagram
“>