Search

बेरमो में लापता व्यक्ति का शव खेत से बरामद, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

Bermo: बेरमो अनुमंडल के पेटरवार-कसमार सीमा पर एक व्यक्ति का शव बुरी हालत में मिला है. पेटरवार थाना क्षेत्र के जरुवांटांड गांव के निकट कसमार जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला है. शव की पहचान पेटरवार खत्री मोहल्ला निवासी 55 वर्षी नन्दलाल साव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि नन्दलाल साव  गुरुवार शाम 4 बजे घर से साइकिल लेकर कसमार की ओर निकला था. लेकिन देररात तक नहीं लौटा. सुबह उसकी पत्नी ने अपने घर के अलावा रिश्तेदारों को भी इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद परिजन अपने स्तर से आसपास खोजबीन की. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसे भी पढ़ें-खूंटी">https://lagatar.in/rain-wreaked-havoc-in-khunti-3-people-died-in-the-grip-of-thunder/94071/">खूंटी

में बारिश ने मचाई तबाही, वज्रपात की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत

परिवार ने जताई हत्या की आशंका

आज शाम को एक चरवाहे ने खेत में शव को देखा. उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण नन्दलाल के परिजन भी मौके पर पहुंचे.  शव को देखने के बाद उसके परिजनों उसकी पहचान नन्दलाल के रूप में की. मृतक के पत्नी गीता देवी एवं पुत्र ने हत्या कर शव को फेंके जाने का आशंका जताई है. शव पूरी तरह से फूल गया है एवं उसमें कीड़े लग गए थे. शव को देखने के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नन्दलाल की मौत चार पांच दिन पहले हुई होगी. इसे भी पढ़ें-आदिवासी">https://lagatar.in/the-case-of-land-return-reached-from-six-companies-operating-on-tribal-land-court/94105/">आदिवासी

जमीन पर चल रहीं छह कंपनियों से लैंड रिटर्न का मामला पहुंचा न्यायालय
पोस्टमार्टम के बाद कुछ होगा साफ घटनास्थल पर जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर मो रुस्तम, पेटरवार थाना के एस आई अमित कुमार, कसमार थाना प्रभारी राजेश रंजन पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अस्पताल भेज दिया है. इस संदर्भ में इंस्पेक्टर मो रुस्तम ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले में कुछ सामने आ सकता है. इसे भी पढ़ें-पेट्रोलियम">https://lagatar.in/transport-businessmen-will-celebrate-black-day-on-june-28-in-protest-against-the-increase-in-the-prices-of-petroleum-products/94077/">पेट्रोलियम

पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के विरोध में 28 जून को ब्लैक डे मनाएंगे परिवहन व्यवसायी 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp