धनबाद : जोरापोखर थाना क्षेत्र के बंद आउट सोर्सिंग में चार दिन से लापता बागडिगी निवासी 30 वर्षीय युवक बजरंगी पासवान का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शौच के लिए जा रहे लोगों ने बंद आउट सोर्सिंग में शव को देखा, जिसकी सूचना युवक के परिजन और पुलिस को दी गई. बस्ती के लोग घटना स्थल पर पंहुचे तो मृतक की पहचान हो सकी. फुफेरे भाई अजय पासवान ने बताया कि बजरंगी पासवान 12 नवंबर से लापता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें : बगनी">https://lagatar.in/dead-body-of-youth-found-near-bagni-jharia-turn/">बगनी
झरिया मोड़ के पास युवक का शव मिला [wpse_comments_template]
बंद कोयला खदान में मिला लापता युवक का शव

Leave a Comment