Pandu : पांडू थाना क्षेत्र के ग्राम सिबनडीह निवासी रविंद्र विश्वकर्मा का पुत्र रितेश विश्वकर्मा उर्फ छोटू ( 21वर्ष ) का शव शनिवार को देर शाम सिलदिली के एक कुंआ से बरामद किया गया. शव मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इसकी जानकारी पांडू थाने को दी गयी. पांडू थाना देर रात को घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर आ रही थी कि सिबनडीह देवी मंदिर बगीचा के पास ग्रामीण शव को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें-सेविकाओं की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन : शिववंश
शव को लेकर दो घंटे तक बैठे रहे ग्रामीण
ग्रामीण दोषियों पर करवाई हो आदि नारा लगा रहे थे.वही लगभग दो घंटे तक शव के साथ ग्रामीण बगीचा में बैठे रहे .पांडू पुलिस के काफी समझाने – बुझाने के बाद ग्रामीणों ने शव को सौंपा.वही देर रात पांडू पुलिस शव को लेकर थाना पहुंची और रविवार की सुबह शव को पोस्मार्टम के लिए मेदिनीनगर के एमएमसीएच अस्पताल भेजा गया. रविवार को शव आते ही गांव में कोहराम मच गया. मालूम हो कि पिछले गुरुवार की शाम से रितेश विश्वकर्मा उर्फ छोटू लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन पता नहीं चल पाया.वही शुक्रवार को पिता रवि विश्वकर्मा ने पांडू थाने में लिखित आवेदन देकर जानकारी दी थी.ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की शाम छह बजे तक गांव के देवी मंदिर के पास लड़कों के साथ वह बैठा था. इसके बाद वह घर गया जैकेट पहनकर अपनी मां से पांच मिनट में आने की बात कहकर निकला. शनिवार की शाम को गांव से उत्तर में स्थित सिलदिली के इमली तर कुंआ में शव देखा गया.
इसे भी पढ़ें-कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश: प्रतिदिन 1 लाख लोगों की जांच का लक्ष्य
छोटू ट्रैक्टर चलाने का काम करता था
बताया गया कि छोटू ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. उसी से वह अपने घर का भरण – पोषण करता था. उसका दाहसंस्कार बांकी के तट पर रविवार को किया गया. समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं की गयी थी. इस सम्बंध में थाना प्रभारी धुमा किस्कू ने बताया कि रितेश विश्वकर्मा की पीटकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. दाहसंस्कार में समाजसेवी अविनाश सिंह उर्फ सिंटू , पूर्व मुखिया सुनील पांडेय , गोविंद सिंह , भाजपा नेता सुनील पासवान , सांसद प्रतिनिधि कृष्ण विजय सिंह , मुन्ना पांडेय , मंडल अध्यक्ष प्रेमसागर सिंह , प्रभु विश्वकर्मा , राधेश्याम विश्वकर्मा , विजय विश्वकर्मा , लव विश्वकर्मा , बिश्रामपुर पूर्व प्रत्यासी कृष्णा दुबे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.