Search

मिशन 2024 : ममता बनर्जी ने गाया एकला चलो का राग…नीतीश कुमार का विपक्षी एकजुटता का सपना स्वाहा!

Kolkata/Patna : ममता बनर्जी 2019 से विपक्षी नेताओं से केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट कदम उठाने का आग्रह कर रही थीं, लेकिन कुछ भी ठोस नहीं निकला. यही कारण है कि टीएमसी ने 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले जाने का फैसला किया है. वैसे चुनाव के बाद गठबंधन पर विचार किया जा सकता यह विपक्षी दलों द्वारा हासिल की जाने वाली सीटों की संख्या पर निर्भर करता है. एक टीएमसी नेता ने द इकॉनोमिक टाइम्स से बात करते हुए यह सब कहा. टीएमसी नेता की बात बिहार के CM नीतीश कुमार के लिए झटका मानी जा रही है.

नीतीश कुमार की अपील पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का ध्यान नहीं

बता दें कि शनिवार को पार्टी की बैठक संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि 2024 का लोकसभा चुनाव विपक्षी दल मिलकर लड़ें तो भाजपा 50 सीट का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकेगी. यह भी कहा था कि वह इसी अभियान में लगे हुए हैं. इस क्रम में नीतीश कुमार ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से बात होने की बात कही थी. लेकिन लगता है कि नीतीश कुमार की इस अपील का ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का ध्यान नहीं है. टीएमसी ने कह दिया है कि 2024 का चुनाव वह अकेले लड़ेगी और भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी. इसे भी पढ़ें : विदेशी">https://lagatar.in/foreign-investors-showed-confidence-in-the-indian-stock-market-invested-51200-crores-in-august/">विदेशी

निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में दिखाया भरोसा, अगस्त में 51,200 करोड़ किया निवेश

 TMC को किसी भी तरफ से विपक्षी एकता का कोई प्रस्ताव नहीं मिला  

टीएमसी नेताओं ने कहा है कि वह विपक्षी दलों को मिली सीटों की संख्या के आधार पर चुनाव के बाद गठबंधन की सोच सकती है. जान लें कि बिहार के CM नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हाल ही में भाजपा मुक्त भारत अभियान के तहत क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने को लेकर चर्चा की है. लेकिन टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुखेंदु शेखर रे ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को किसी भी तरफ से विपक्षी एकता का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. इसे भी पढ़ें : रैली">https://lagatar.in/before-the-rally-rahul-gandhi-attacked-pm-modi-tweeted-raja-busy-with-friends-public-suffering-from-inflation/">रैली

से पहले राहुल गांधी पीएम मोदी पर हुए हमलावर, ट्वीट किया, राजा दोस्तों में व्यस्त, जनता महंगाई से त्रस्त

तृणमूल कांग्रेस केंद्रीय एजेंसियों के छापे  को लेकर भाजपा के खिलाफ मुखर  

हालांकि टीएमसी इन दिनों परेशानियों से घिरी हुई है. तृणमूल कांग्रेस केंद्रीय एजेंसियों के छापे और कार्रवाई को लेकर भाजपा के खिलाफ मुखर हो गयी है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि देश में भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई के परिणामस्वरूप राष्ट्रीय राजनीति में एक नया ध्रुवीकरण हुआ है. कुछ राजनीतिक समूह खुले तौर पर भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने वालों को बचाने के लिए संगठित होने की कोशिश कर रहे हैं. टीएमसी सांसद रे ने इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, केंद्रीय एजेंसियों को विपक्ष शासित राज्यों के खिलाफ विपक्ष मुक्त-भारत के भाजपा के एजेंडे को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp